उत्तराखंड में यहाँ आया पौड़ी जिला अव्वल, हरिद्वार सबसे फिसड्डी…..
देहरादून: प्रगति रिपोर्ट में खुलासा…20 सूत्री कार्यक्रम की रैंकिंग में पौड़ी अव्वल, हरिद्वार सबसे पीछेअधिष्ठान ने अप्रैल से जनवरी 2022-23 की प्रगति रिपोर्ट जारी कर दी है। कार्यक्रम के तय 20 प्रमुख सूत्रों की कसौटी पर हरिद्वार जिले का प्रदर्शन बाकी जिलों की तुलना में कमतर रहा है।उत्तराखंड में पौड़ी जिले ने 20 सूत्री कार्यक्रम की रैंकिंग में पहले स्थान पर रहा है।
जिले ने स्वरोजगार, महिला एवं बाल कल्याण, खाद्य सुरक्षा, वनरोपण एवं पर्यावरण की श्रेणी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। यह खुलासा अर्थ एवं संख्या विभाग के 20 सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन अधिष्ठान की प्रगति रिपोर्ट से हुआ है। अधिष्ठान ने अप्रैल से जनवरी 2022-23 की प्रगति रिपोर्ट जारी कर दी है। कार्यक्रम के तय 20 प्रमुख सूत्रों की कसौटी पर हरिद्वार जिले का प्रदर्शन बाकी जिलों की तुलना में कमतर रहा है। 13 जिलों की रैंकिंग में हरिद्वार जिला सबसे आखिरी पायदान पर रहा।
कुमाऊं मंडल का प्रदर्शन बेहतर
मंडलों में कुमाऊं मंडल का प्रदर्शन गढ़वाल मंडल की तुलना बेहतर रहा। कुमाऊं मंडल को 108 पूर्णांक में से 88 अंक प्राप्त हुए और 81.48 प्रतिशत अंक के साथ कुमाऊं मंडल की पहली रैंकिंग रही, जबकि 87 अंकों के साथ 80.56 प्रतिशत अंकों के साथ गढ़वाल मंडल दूसरा स्थान रहा।
इन 20 सूत्रों की कसौटी पर परखा
गरीबी हटाओ, किसान मित्र, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, शुद्ध पेयजल, जन-जन का स्वास्थ्य, अनुसूचित जाति जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण, पर्यावरण व वन वृद्धि, ग्रामीण सड़क, ग्रामीण ऊर्जा, लघु उद्योग, राष्ट्रीय बचत व लघु उद्योग।
पौड़ी जिले के अव्वल रहने की वजह
पौड़ी जिले ने 34 श्रेणियों में से 25 ए ग्रेड प्राप्त किया, जबकि उसे तीन में सी और दो में डी ग्रेड प्राप्त हुआ। बिजली उपलब्धता, ठोस कचरा प्रबंधन, पौधारोपण व पर्यावरण वृद्धि, क्रियाशील आंगनबाड़ी, मुख्य स्वरोजगार योजना, खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पीएम आवास ग्रामीण में जिले की ए ग्रेड रहा, लेकिन ग्रामीण सड़कों, नगरीय आवास के मामले में जिले का प्रदर्शन लक्ष्य से पीछे रहा।
इन क्षेत्रों में पिछड़ा हरिद्वार
हरिद्वार की रैंकिंग सबसे आखिरी पायदान पर रही। जिले 18 श्रेणियों में ए, 10 में बी, दो में सी और तीन श्रेणियों में डी ग्रेड रहा। महिला कल्याण, एसी परिवारों को आर्थिक सहायता, नवीनीकरण ऊर्जा, पीएमजीएसवाई, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बाल टीकाकरण, शुद्ध पेयजल, पीएम आवास (नगरीय), राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, अंत्योदय योजना व किसान मित्र योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहा।
चंपावत ने किया सुधार, तीन जिलों की नौंवी रैंक
पिछले दो साल के दौरान चंपावत जिले की रैंकिंग में सुधार हुआ है। चंपावत जिले ने रैंक में सुधार करते हुए 13वें स्थान से नौंवें स्थान पर जगह बनाई है। उसके साथ नौंवें स्थान पर रुद्रप्रयाग और टिहरी जिला है।
रैंकिंग की स्थिति
रैंक जिला प्राप्तांक प्रतिशत
1. पौड़ी 89.52
2. यूएसनगर 88.57
3. चमोली 86.67
4. उत्तरकाशी 85.71
5. अल्मोड़ा 85.29
6. देहरादून 85.19
7. नैनीताल 84.26
8. बागेश्वर 83.81
9. रुद्रप्रयाग 83.33
10. टिहरी 83.33
11. चंपावत 3.99
12.पिथौरागढ़ 78.10
13.हरिद्वार 75.24