उत्तराखंड में देहरादून समेत पांच जिलों में रविवार को भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट, नदी नालो से दूर रहें….

देहरादून: उत्तराखंड में मोसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पांच जिलों में रविवार को भी भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक आवागमन न करने की सलाह दी है।

उत्तराखंड में मौसम के तेवर बदले हुए हैं। अधिकतर जिलों में भारी वर्षा दुश्वारियां बढ़ा रही है। लगातार हो रही वर्षा के चलते जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव की सूचना मिल रही हैं। बदरीनाथ हाईवे समेत कई छोटे-बड़े मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को भी देहरादून समेत पांच जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।

शनिवार को देहरादून, पौड़ी, चमोली के साथ ही कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल में झमाझम वर्षा हुई। इस दौरान कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा भी दर्ज की गई। प्रदेशभर में बादल छाये रहने के साथ वर्षा होने से तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि, वर्षा के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं।

जिससे आसपास के रिहायशी क्षेत्रों को खतरा उत्पन्न हो गया है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण मार्ग बंद होने के साथ ही कई गांव में भवनों को भी क्षति।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। अन्य जिलों में मध्यम से हल्की वर्षा के आसार हैं। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर अनावश्यक आवागमन करने से बचने की सलाह दी गई है । नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है।