अब सीबीएसई स्कूलों में इन कक्षाओं के रजिस्ट्रेशन शुरू, आप भी चूक मत जाना….

दिल्ली: CBSE स्कूलों में इन कक्षाओं के रजिस्ट्रेशन शुरूवर्ष 2022 और 23 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई ने सभी निजी स्कूलों में नवी और ग्यारहवीं कक्षाओं में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है जिससे कि आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए इन सभी छात्रों का डेटा उपयोग में लाया जा सके यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक होनी है जिसके पश्चात लेट फीस चुकानी पड़ेगी।

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ भारद्वाज ने बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य को सर्कुलर जारी किया है जिसमें कक्षा 9 और 11 वीं के छात्रों का पंजीकरण महत्वपूर्ण प्रक्रिया बताते हुए पंजीकरण करने को कहा है सीबीएसई की वेबसाइट में छात्रों के विवरण में माता-पिता को दिखाया जाएगा

जिससे संबंधित छात्र का व्यक्तिगत विवरण में कोई गलती हो तो उसे बोर्ड परीक्षा से पहले ही किया जा सके। 30 सितंबर तक पंजीकरण करने पर 300 रुपए का शुल्क जमा करना होगा यदि 1 अक्टूबर के बाद पंजीकरण होता है तो उसमें 2300 रुपये लेट फीस भरनी होगी।