उत्तराखंड में अब जान लीजिए ऐसा रहेगा 29 जनवरी तक प्रदेश का मौसम…..
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का हाल पहले से थोड़ा अलग हुआ है। आने वाले दिन मौसम के लिहाज से कैसे रहने वाले हैं, इस पर मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट को जानना जरूरी है। दरअसल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी तक सक्रिय रहने वाला है।
बता दें कि बारिश का सिलसिला भी जारी रहने के पूर्वानुमान लगाए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो 28 और 29 जनवरी को भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जहां मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं तो वहीं पर्वतीय और उच्च हिमालई इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं।