उत्तराखंड में यहाँ विजिलेंस कर्मी बनकर गए पत्रकार वसूली करने पर पुलिस ने भेजा जेल…..
हल्द्वानी: पत्रकारो ने सिचांई विभाग के कर्मी को विजिलेन्स टीम बताकर 1 लाख रूपये की रंगदारी मांगनी पड़ी मंहगी, कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने 02 पत्रकार व एक चालक को रंगदारी मांगने में किया गिरफ्तार व एक महिला पत्रकार फरार।
दिनांक घटना :- 18-05-2023
दिनांक सूचना:- 19-05-2023
घटनास्थल:- सिंचाई विभाग कार्यालय कालाढूंगी रोड व डिग्री कॉलेज के पास हल्द्वानी।
संक्षिप्त विवरण:-
दिनांक 19-05-2023 को वादी उमेश चन्द्र कोठारी पुत्र षष्टी बल्लभ कोठारी निवासी 111/1कैनाल कालोनी कालाढूंगी रोड़ क्लर्क सिचांई विभाग ने कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि 03 पुरूष व 1 महिला अज्ञात द्वारा दिनांक 18/05/2023 को सिंचाई विभाग के कार्यालय कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में आकर स्वयं को विजिलेंस टीम बताकर आधी अधूरी वीडियो दिखाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल किये जाने के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा एफआईआर न0 259/23 धारा- 386/419/420 भादवि. के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-
पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा फर्जी विजिलेंस अधिकारी बनकर रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह के खुलासे हेतु अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त घटना संलिप्त अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । डॉ0 जगदीश चन्द्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल, हरबन्स सिहं एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में हरेन्द्र सिंह चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी ने तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित की गयी ।
टीम में नियुक्त व0उ0नि0 विजय मेहता, उ0नि० पंकज जोशी व कानि0 बंशीधर जोशी* के द्वारा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी का अवलोकन करते हुए आस पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गयी तथा पतारसी सुरागरसी करने हेतु क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20-05-2023 को वादी से फर्जी विजिलेंस टीम बनकर एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए उक्त गिरोह में शामिल 03 अभियुक्तो को मनिहार गोठ टनकपुर जिला चम्पावत से रंगदारी में वसूली गयी धनराशि व घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है।