उत्तराखंड में आज 2 इंस्पेक्टर, 1 सब इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर, इस मामले में बरती थी लापरवाही…..
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदय द्वारा आज दिनांक 4:.12. 2022 को उक्त निरीक्षकको उप निरीक्षकों क़ो लाइन हाजिर कर दिया गया है माना जा रहा है की कैंट थाने में कांग्रेस के हंगामा करने के चलते ये कार्यवाई हुई है माना जा रहा है की कांग्रेस और अंकिता हत्याकांड के विरोध में तमाम लोग धरने पर थे उनमे से कुछ उठकर राजभवन पहुंच गए जिसके बाद हुई पुलिस कर्मियों पर कार्यवाई।