उत्तराखंड में हर्बटपुर नगर पालिका चुनाव में फिर आया नया मोड़, कांग्रेस को मिली राहत भाजपा के हाथ लगी निराशा, डबल बैंच के निर्णय से पलटा खेल……
देहरादून: विकासनगर से राहुल बहल की रिपोर्ट :नगर पालिका चुनाव में फिर आया नया मोड़, कांग्रेस को मिली राहत भाजपा के हाथ लगी निराशा, डबल बैंच के निर्णय से पलटा खेल।
हर्बटपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यामिनी रोहिला का नामांकन निरस्त किये जाने के मामले में उच्च न्यायालय की डबल बैंच से यामिनी रोहिला को मिली बड़ी राहत, डबल बैंच ने सिंगल बैंच के आदेश को पलटते हुए यामिनी रोहिला को चुनाव लड़ने की प्रदान की अनुमति।
भाजपा ने यामिनी रोहिला के नामांकन पर दर्ज कराई थी आपत्ति, भाजपा के तमाम नेता नियम कायदो का हवाला देकर यामिनी रोहिला के नामांकन को बता रहे थे गलत, हाल ही में यामिनी रोहिला ने दल बल के साथ कांग्रेस की थी जोइन।