उत्तराखंड में जुम्मा में ग्लेशियर टूटने से जुम्मा ब्रिज बह गया, कई इलाकों का संपर्क टूटा देखिए वीडियो…..

 

चमोली: जुम्मा गांव के समीप कल अधिक वर्षा के कारण बीआरओ द्वारा निर्मित सीमान्त गांव को जोड़ने वाला पुल बहचुका है। द्रोणागिरी , जेलम ,कागा ,गरपक ,मलारी ,कोषा, कैलाशपुर ,फरक्या, बम्पा , गमसाली, नीती इन गांवों को जुड़ने सम्पर्क टुटा।

जोशीमठ से 50 किलोमीटर आगे कल शाम ग्लेशियर टूटने से जुम्मा ब्रिज पर बड़ा बोल्डर आ गया था जिसके चलते जुम्मा ब्रिज बह गया वही आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई , जिससे जेलम , द्रोणागिरी ,मलारी , मेहरगांव ,लमतोली ,गुरगुती आदि क्षेत्रो का पूरी तरह संपर्क टूट चुका है आवाजाही बाधित हो चुकी है।