उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव जीत गए सीएम पुष्कर सिंह धामी, औपचारिक घोषणा बाकी….
देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बम्पर वोटो से जीत गए हैं अब बस औपचारिक घोषणा बाकी
देहरादून मुख्यमंत्री धामी जीते 54 हजार 121 वोट से जीते
आधिकारिक एलान का इंतजार
13th राउंड
धामी 57268
निर्मला 3147
सपा 409
निर्दलीय 399
नोटा 372
52941 का मार्जिन
11 राउंड की गिनती के बाद सीएम धामी 42000 वोटो से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 2189 वोट
पुष्कर धामी जिंदाबाद के लगे नारे
चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गया है। पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मिले है। वही दूसरे राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी 7 हजार वोटो से आगे निकल गए है।
चंपावत विधानसभा सीट पर चौथे राउंड रुझान
भाजपा 13215
कांग्रेस 492
पांचवे राउंड तक
17904 पुष्कर सिंह धामी
804 निर्मला गहतोड़ी
5 चरणों के बाद मुख्यमंत्री धामी 16000 से आगे
चंपावत चुनाव में छठे राउंड की गिनती पूरी।
मुख्यमंत्री 22284 वोट प्राप्त कर चुके हैं जबकि कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 1083 वोट मिले हैं
सातवां राउंड मुख्यमंत्री धामी : 25219 निर्मला गहतोड़ी: 1276
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,आठवे राउंड के बाद बीजेपी : 29939
निर्मला गहतोड़ी, कांग्रेस 1573
CM धामी 28,366 वोटों से आगे
सीएम धामी की जीत पक्की
चंपावत विधानसभा उपचुनाव अपडेट
9 राउंड तक
35839 पुष्कर सिंह धामी
1873 निर्मला गहतोड़ी
10 वां राउंड 40384 वोटों से सीएम धामी आगे
कांग्रेस 2189
चंपावत उपचुनाव ऐतिहासिक जीत की ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी
11 राउंड की गिनती के बाद सीएम धामी 42000 वोटो से आगे
कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 2189 वोट
पुष्कर धामी जिंदाबाद के लगे नारे