उत्तराखंड में आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की हुई मौत, दोनो भाई बहन अपने खेत में लगा रहे थे धान की रोपाई, सीएम धामी ने जताया दुख…..

खटीमा :आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की हुई मौत,
दोनो भाई बहन अपने खेत में लगा रहे थे धान की रोपाई, इसी दौरान आकाशीय बिजली की आए चपेट में, परिजनों द्वारा दोनो मूर्छित भाई बहनों को ले जाता गया नागरिक अस्पताल,

जांच उपरांत चिकित्सक ने दोनो भाई बहनों को किया मृत घोषित,
मृतक भाई बहनों में 19 वर्षीय सुमित सिंह व 22 वर्षीय सुहावनी राणा है शामिल। सीमांत खटीमा तहसील क्षेत्र के सैजना गांव की है यह दुखद घटना।

इस घटना के उपरांत परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल, मुख्यमंत्री ने खटीमा में आकाशीय बिजली से हुई दो लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा उधमसिंहनगर में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से बरसात के मौसम के दृष्टिगत सावधानी बरतने की अपील की है, और आपदा के समय में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह भी किया है।