उत्तराखंड में बड़ा हादसा, छिद्दरवाला मैन चौक पर टला बडा हादसा। एक साथ आपस में भिड़ी आठ गाडीयां………

देहरादून: एक साथ आपस में भिड़ी आठ गाडीयां। छिद्दरवाला मैने चौक का मामला। चौक पर ट्रैफिक लाइट रेड होने पर रुका था ट्रैफिक।

इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक गाड़ी ने पीछे से एक साथ सात गाड़ियों को ठोक दिया।

गाड़ी ठोकने के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लिया मामले संज्ञान हादसा देखकर आसपास मची भगदड़।

चिद्दरवाला में घंटों तक लगा था जाम। हादसे में कई लोग घायल। किसी प्रकार की कोई कैजुअलिटी होने की अब तक नहीं कोई जानकारी।