उत्तराखंड प्रदेश में 23 अप्रैल तक मौसम खराब, इन जिलों में रहेगा अलर्ट….
देहरादून: मौसम विभाग का अनुमान सच साबित होता नजर आ रहा है। उत्तराखंड में बीते बुधवार से ही बारिश और आंधी का दौर चल रहा है। दरअसल मौसम विभाग ने 19, 20 और 21 अप्रैल के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में बृहस्पतिवार को भी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टानें गिरने से सड़कें बंद होने की आशंका जताई जा रही है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 20 अप्रैल को अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जन के साथ बारिश व कहीं–कहीं 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना है। इसके तहत सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने और लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा विभाग ने 20 अप्रैल को पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है।