उत्तराखंड में भूस्खलन से 245 सड़कें बंद…सीएम धामी ने दिया दो दिन में खोलने का अल्टीमेटम…..
देहरादून: सीएम ने आगाह किया कि लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसून के दौरान अवरुद्ध हुई करीब 245 सड़कों को दो दिन के भीतर खोलने का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो सड़कें तय अवधि में नहीं खुलेंगी, उनके बारे में विभाग को कारण बताना होगा। लोनिवि व ग्राम्य विकास विभाग ये रिपोर्ट सचिव आपदा प्रबंधन को देंगे।
सीएम ने आगाह किया कि लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पर अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। सीएम ने निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र में जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद उन्होंने कहा, दो दिन में 95 प्रतिशत मार्गों को खोल दिया जाएगा। आपदा राहत और बचाव कार्यों के के लिए धन की कमी नहीं है। बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंताओं ने कहा, एचओडी स्तर पर आगणक (एस्टीमेट) स्वीकृत होने में काफी समय लगता है।