लंदन: दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। हर रोज कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खास तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले बुजुर्गों की मौत की आशंका सबसे ज्यादा रही है, लेकिन इस बीच 106 की एक बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को मात दे दी। वो अब ठीक होकर अपने घर पहुंच गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि ब्रिटेन की इस महिला ने दो विश्व युद्ध देखे हैं।
We'd like to give our own round of applause to Connie who at 106 is heading home from City Hospital having successfully beaten #Coronavirus.
She is our oldest patient to beat the virus – and may well be the oldest in the country to do so! #ClapForConniehttps://t.co/bKONIq4sTZ pic.twitter.com/zT28UPdT4A
— SWB NHS Trust (@SWBHnhs) April 15, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने उनकी तबीयत खराब हुई, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों को लगा कि उन्हें निमोनिया है, लेकिन जांच के बाद पता चला कि वह खतरनाक कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। आखिरकार डॉक्टर्स की देख-रेख में उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ ने उनके लिए तालियां बजाईं।
106 साल बुजुर्ग महिला टिचेन का जन्म 1913 में हुआ था। ये परदादी ब्रिटेन के बर्मिघम में रहती हैं। उन्हें डांस, साइकलिंग और गोल्फ खेलना काफी ज्यादा पसंद है। साल की उम्र पार कर चुकी दादी अब भी बेहद एक्टिव रहती हैं।