उत्तराखंड में आज मंत्री रेखा आर्य ने क्यों कहा अधिकारीयों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करुँगी…..

देहरादून : विगत 17 मई 2022 को वर्चुअल बैठक में खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों को दिए “पात्र को हाँ और अपात्र को ना” व अन्य निर्देशों का आदेश आज दिनांक 20/05/22 तक भी जारी ना होने पर मुख्य सचिव एस एस संधू को आज मंत्री  रेखा आर्या जी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारीयों की लापरवाही व अनदेखी पर रोष व्यक्त किया जिसके बाद आनन फानन में विभाग द्वारा आदेश हुए जारी!