उत्तराखंड में अल्मोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में भारी अतिविष्टि जटा गंगा का पानी उफान पर, देखिए वीडियो……

अल्मोड़ा: अलमोड़ा के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में भारी अतिविष्टि जटा गंगा का पानी उफान पर मंदिर के योग मैदान के पुल के साथ घाट में भारी नुकसान कई दीवारे गिरने की सूचना जिलाधिकारी पहुंचे मौके पर।

इसके साथ ही शेरघाट क्षेत्र में जैगन नदी का जलस्तर भी बड़ा ख़तरे की स्थिति में नहीं है शेरघाट बाज़ार से २०० मीटर पूर्व तिर्मुली नामक स्थान पर अल्मोडा शेरघाट मोटर मार्ग में लगातार भू धँसाव हो रहा है आने जाने वाले वाहनों को ख़तरा बना हुआ है।