उत्तराखंड में PCS अधिकारियो के बम्पर तबादले ,देखिए लिस्ट……..

देहरादून: तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित पदभार/विभाग से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार / विभाग में तैनात किया जाता हैः

उत्तराखंड शासन ने IAS – IPS के बाद PCS के किए तबादले,15 PCS अधिकारियों के हुए तबादले।

PCS शिव चरण द्विवेदी को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी दी गई,

PCS विवेक कुमार राय को अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया,

सुश्री निर्मला को उप जिला अधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया,

PCS रविंद्र बिष्ट को उपनिदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर की जिम्मेदारी दी गई,

PCS गोपाल सिंह चौहान को प्रधान प्रबंधक शुगर मिल बाजपुर की जिम्मेदारी दी गई,

PCS अनुराग आर्य को उप जिला अधिकारी चंपावत बनाया गया,

PCS सुश्री शालिनी नेगी को उप जिला अधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया,

PCS सोहन सिंह को उप जिला अधिकारी चमोली बनाया गया,

PCS श्रीमती कुशम चौहान को सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई,

PCS सुश्री अपूर्वा सिंह को उप जिलाधिकारी देहरादून बनाया गया ,

PCS आकाश जोशी को उप जिलाधिकारी पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई,

PCS हिमांशु को अतिरिक्त उप राजस्व आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई ,

PCS आशीष चंद्र घिल्डियाल को संयुक्त निदेशक शहरी विकास निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई।

PCS गौरव चटवाल को संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई।