उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की 12 भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए, जानिए कौन सी भर्ती इसके चलते लटकी…..
देहरादून :उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग की 12 भर्तियों के प्रस्ताव लौटाए।
अधूरे अधियाचन बने लोक सेवा आयोग के लिए सिरदर्द,
रोस्टर से लेकर सेवा नियमावली तक मिली गड़बड़ियां,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विभागों को दिए थे भर्तियों से संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश,
सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक सहित कई विभागों की कुल 891 पदों पर भर्ती का विज्ञापन होना था जारी,
कनिष्ठ सहायक भर्ती, पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार, प्रारूपकार, गन्ना पर्यवेक्षक, राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, जैसे कई विभागों के अधियाचन अधूरे होने की वजह से लौटाए गए,