आज 17 अप्रैल दिन सोमवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….

मेष: मेष राशि के जातको के अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी और विवाह योग अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव रहेंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को कुछ अधिकार मिल सकते हैं, जिनका उन्हे गलत इस्तेमाल नहीं करना है और आपको निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ मिलेगा. परिवार में किसी सदस्य को कोई सम्मान मिलने से छोटी-मोटी पार्टी का आयोजन हो सकता है।

 

 

 

वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आप संतान के उज्जवल भविष्य को लेकर जीवनसाथी से सलाह मशवरा कर सकते हैं और व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. आप किसी आवश्यक वस्तु की खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं।

 

 

 

 

मिथुन: मिथुन राशि के जातको के लिए दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए बेहतर रहने वाला है. आप अपने से ज्यादा आपको औरों के कामों पर ज्यादा ध्यान देंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आप अपने कामों पर भी फोकस बनाए रखें. आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा. जीवनसाथी की तरक्की देख कर आपको खुशी होगी, लेकिन आपके किए गए कार्यों के लिए आज आपकी सराहना होगी और विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

 

 

 

कर्क: कर्क राशि के जातको के लिए दिन उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोग यदि अपने कामो में बढ़ोतरी के कारण परेशान चल रहे हैं, तो उन्हें इससे थोड़ी राहत मिल सकती है. राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिलने के पूरे योग हैं और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं. आपके किसी काम के समय से पूरा ना होने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा।

 

 

 

सिंह: सिंह राशि के जातकों के दिन लिए सामान्य रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में अपनी जूनियर से मिलकर टीम वर्क के जरिए काम करना होगा, तभी आपका काम को समय पर पूरा कर पाएंगे और जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है. संतान के कैरियर को लेकर यदि आपको कोई चिंता सता रही थी, तो वह भी दूर होगी और भाई बहनों से रिश्तो में मधुरता और बढ़ेगी. आपकी किसी धन संबंधित समस्याओं को लेकर आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं।

 

 

 

कन्या: कन्या राशि के जातको के लिए दिन मिलाजुला रहने वाला है. आप अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें और किसी विपरीत परिस्थिति को धैर्य रखकर सुलझाएं. कार्यक्षेत्र में अचानक से आपको कोई बदलाव करना पड़ सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा. आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिसमें आपको पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे।

 

 

 

तुला: तुला राशि के लिए दिन समस्या लेकर आने वाला है. यदि आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए प्रयास कर रहे थे, तो आपके वह प्रयास रंग असफल रहेगे और आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आज आपसे मुलाकात करने आ सकता है जीवनसाथी की ओर से आपको कोई उपहार मिल सकता है, जो आपको खुशी देगा, लेकिन आपकी कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी से काम करने के कारण आपसे कोई गलती हो सकती है।

 

 

 

वृश्चिक: कारोबार के सिलसिले में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा, नहीं तो आपकी कोई महत्वपूर्ण जानकारी लीक हो सकती है और आपको सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिससे आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. परिवार में किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है. कार्य क्षेत्र में आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करवा सकते हैं।

 

 

 

धनु: धनु राशि के जातकों के लिए दिन अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलने के लिए रहेगा. आप जीवनसाथी को शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें और यदि संतान आपसे किसी वस्तु की फरमाइश करें, तो आप उसे पूरी करने की कोशिश करें. कार्यक्षेत्र में यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल करते हुए नजर आएंगे, जिससे आपको खुशी होगी और आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।

 

 

 

मकर: मकर राशि के जातकों के लिए दिन व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है. यदि आपकी माता जी को पहले से कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है, इसलिए आप सावधानी बरतें और आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद अचानक से आपके सामने खड़ा हो सकता है, जो आपको खुशी देगा. यदि भाई बहनों से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है, तो वह भी दूर होगी. आप किसी से धन उधार लेने से बचे, नहीं तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा।

 

 

 

कुंभ: कुंभ राशि के जातक धर्म कर्म के कार्य से जुड़कर अच्छा धन खर्च कर सकते हैं. यदि आप किसी निवेशकों करना चाहते हैं, तो इससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है. विद्यार्थियों को अपने सीनियर से कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो उनकी शिक्षा में उनके बहुत काम आएगा. राजनीति क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाए रखें, नहीं तो कोई उनके बनते काम में रोड़ा अटका ने की कोशिश कर सकता है।

 

 

मीन: मीन राशि के जातक अपने परिवार के सदस्यों की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे और यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खो गई थी, तो वह भी आपको प्राप्त हो सकती है. यदि आप व्यवसाय में किसी समस्या को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. आप किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।