आज 25 मार्च दिन शनिवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….
मेष: चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म का आशीर्वाद मिलेगा. ऑनलाइन बिज़नेस में आपके हाथ कई नए रास्ते लगेंगे. लेकिन उन रास्तों में कई बाधाएं खड़ी करने और आपको असफल करने के लिए आगे आएंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से किसी एमएनसी कंपनी से जोइनिंग लेटर मिल सकता है. सेहत में सुधार आएगा. रिलेटिव के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे. संडे को देखते हुए लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. पोलिटिकल एंड सोशल लेवल पर आपकी पोस्ट आपको काफी फेमस करेगी. केमिकल इंजीनियरिंग स्टूडेंट को एग्जाम में हार्ड वर्क से सफलता प्राप्त होगी।
वृषभ: चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से बिज़नेस मे हो रहे घाटे की भरपाई हो सकती है. कार्यस्थल पर आप अपने तरिके से अपने कार्य को करें साथ ही टेंशन फ्री मंद होकर वर्क करें. सक्सेस हाथ लगेगी. पूर्व में किए गए इन्वेस्टमेंट से आपको बेटर आउटपुट प्राप्त होगा. फॅमिली मेंबर के साथ आप जैसा व्यवहार करेंगे वैसा ही आपको रिजल्ट प्राप्त होगा. सेहत के मामले में टाइम आपके लिये अनुकूल रहेगा. लव और शादी-शुदा लाइफ में रोमांस भरपूर रहेगा. एमबीए और मैनेजमेंट स्टूडेंट्स उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करते हुए आगे बढ़ेंगे।
मिथुन: चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से होगा लाभ. रिक्रूटमेंट एजेंसी बिज़नेस में आपको उचित मैन पावर न मिलने के कारण समस्या से झूझंना पड़ेगा. संडे होने के कारण गवर्नमेंट ऑफिस में कॉन्ट्रैक्ट रिलेटेड बिल को पास करवाने में असमर्थ रहेंगे. जॉब पर आपकी समस्या बढ़ सकती है, क्योंकि आप अपने कार्य को छोड़कर किसी और अन्य कार्य में लग जाएंगे. लव और शादी-शुदा लाइफ में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फैमिली में सभी के सम्मान करें. स्टूडेंट्स अपने हर असाइनमेंट को समय नहीं दें पाएंगे. हार्ट और श्वास संबंधी समस्याओं को देखते हुए आप ट्रेवल रिलेटेड कोई प्लान हो तो उसे ज्यादा जरूरी नहीं हो तो कैंसल कर दें क्योंकि अभी कोरोना के नए वेरियेंट H3N2 फैल रहा है।
कर्क: चन्द्रमा 11वें वे हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से किसी काम को लेकर सहयोग मिलेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से स्क्रैप गोल्ड बिजनेस में आपके हाथ पुराने के साथ कुछ नए ऑर्डर भी लग सकते है. कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से वर्कस्पेस पर आपका ही नाम होगा. सेहत को लेकर अलर्ट रहें. हल्का फीवर आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादे ताजा करेंगे. फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स की हर सलाह को मानना चाहिए. तब ही आप अपने जीवन में सफल हो सकते क्योंकि उन्होंने आप से ज्याद दुनियां देखी है. सामाजिक स्तर पर आपके रिलेशन बेहतर होंगे. बिजनेस रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है।
सिंह: चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे आज आपके अन्दर काम करने का नशा रहेगा. लॉजिस्टिक, ट्रैवल और टूरिज्म बिजनेस में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए अपने बिजनेस से ही अन्य तरिके से पैसा कमाने की तरफ झुकाव रहेगा और उचित तरिके से पैसा कमाने में सफल भी होंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से वर्कशाप्स पर प्रमोशन की गुड न्यूज मिल सकती है. बैक पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. ज्यादा भार वाले काम से बचें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी बातें याद करते हुए बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. फैमिली में हो रहे टकराव दूर होंगे. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी. सोशल लेवल पर आप पॉलिटिकल लेवल की तरफ बढ़ सकते है. खिलाड़ियों को फिटनेस को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है लेकिन आप हार नहीं मानें।
कन्या: चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेंगे जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा. केमिकल और आयल बिज़नेस में प्रॉपर प्लानिंग से आप हर वर्क को कर पाएंगे. वर्कशाप्स पर आपके प्रमोशन या ट्रांसफर होने की खबर से सहकर्मियों की जलन दिख सकती है. लव और शादी-शुदा लाइफ में सुकून भरे पल बितेंगे. फैमिली में शेयर की गई प्रॉब्लम आसानी सोल्व होगी. संडे पर फ्रेंड्स के साथ शार्ट ट्रिप की प्लानिंग बन सकती है. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स नई टेक्नोलॉजी को समझने में जल्दबाजी कर गलती कर सकते है. सेहत के मामले दिन नार्मल रहेगा. फिर भी सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
तुला: चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे अनसुलझे मामले सुलझेंगे. बिज़नेस में ट्रेंड को देखते हुए कुछ चेंज करने से आपके एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा जो आपको हताश भी कर सकता है. वर्कस्पेस पर विरोधियों से सतर्क रहें. आप अपने क्रोध पर कण्ट्रोल रखें. कॉमन कोल्ड और फीवर आपकी टेंशन को बढ़ा सकता है. संडे के दिन फैमिली में किसी तीसरे पर्सन की एंट्री घर में कलह का वातावरण बना सकता है. पर्सनल ट्रेवलिंग में आपकों सतर्क रहना होगा, आपकी कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती हे. लव और शादी-शुदा लाइफ में मतभेद हो सकते है. बदले हुए व्यवहार पर ध्यान देना होगा. स्टूडेंट्स को कठिन मेहनत करनी पड़ेगी।
वृश्चिक: चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिज़नेस में तेजी आऐगी. हैंड प्रिंटेड गारमेंट बिज़नेस में पुराने और नए स्टॉक की बिक्री ऑनलाइन, ऑफलाइन होने से बिज़नेस की ग्रोथ में इजाफा होगा. वर्कशाप्स पर आपकी किसी एक्टिविटी पर सीनियर की नज़र रहेगी. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर बड़े काम के लिए छोटे काम को इग्नोर करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा आप अपने विश्वास को टूटने नहीं दें उसे बनाएं रखें. प्रॉपर्टी सेल और परचेस रिलेटेड ट्रेवलिंग हो सकती है. संडे पर लाइफ पार्टनर और बच्चों के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे. सेहत को लेकर सर्तक रहें हेअल्थी और पौष्टिक डाइट को अपने डाइट चार्ट में ऐड करें. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स अपनी रुचि के हिसाब से दिन की शुरूआत करेंगे।
धनु: चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओ की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. वासी, सुनफा, बुधादित्य और प्रीति योग के बनने से इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस की मार्किट वैल्यू बढ़ने से आपके रेवेन्यू में इजाफा होगा. वर्कशाप्स पर आपके वर्क से इम्प्रेस होकर बॉस आपकी सैलरी बढ़ा सकते है. पेरेंट्स की सेहत को लेकर अलर्ट रहें. कम बोलना और खर्चों में कटोती करना आपके लिए बेहतर रहेगा. स्टूडेंट्स के किए गए प्रयासों से उन्हें सफलता मिलेगी. लव और शादी-शुदा लाइफ के लिए समय अनुकूल रहेगा. ड्राइविंग करते समय ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना आपके और आपकी फैमिली के लिए बेहतर रहेगा।
मकर: चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे स्टूडेंट्स की पढाई में आऐगा निखार. सोशल मीडिया पर आपके बिज़नेस और प्रोडक्ट को कम लागत पर प्रमोट करने के लिए आपको ऑफर मिल सकता है. किसी बड़े प्रोजेक्ट्स की प्रेजेंटेशन के लिए लिए आपको मीटिंग में सीनियर्स और बॉस द्वारा आगे किया जा सकता है. जॉब चेंज करने की प्लानिंग में आप सक्सीड हो सकते है. लव और शादी-शुदा लाइफ में रिलेशन बेहतर होंगे. तनाव को दूर करने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल में ध्यान व योग क्रियाओं को ऐड करें. होटल मैनेजमेंट स्टूडेंट्स अपने प्रयासों में सफल होंगे. स्वास्थ संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा करने से बचे।
कुंभ: चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे मां की सेहत खराब हो सकती है. होटल, मोटेल, इवेंट और रेस्टोरेंट बिज़नेस में नए आर्डर हाथ से निकल जाने के कारण आप तनाव में रहेंगे. ऑफिस में सहकर्मी से डिबेट हो सकती है, वो आपके आगे बढ़ने के रास्ते में रूकावटें डाल सकते है. पूर्व में की गई गलती पर अब आप पछताएंगे. लव और शादी-शुदा लाइफ में ट्रिप की प्लानिंग फैमिली प्रॉब्लम को लेकर कैंसिल करनी पड़ सकती है. संतान का कोई डिसिशन आपकी चिंता बढ़ा सकता है. चेस्ट पैन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. खिलाड़ियों के लिए दिन कठिनाईयों से भरा रहेगा।
मीन: चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. टूर और ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में दूसरों की देखा-देखी करना आपके लिए नुकसानदाय साबित हो सकता है. वर्कस्पेस आपके विरूद्ध की गई साजिश का पर्दाफाश होगा. साथ ही कड़ी मेहनत का फल आपको मिलने वाला है. अध्यात्मिक प्रोग्राम की तरफ आपका झुकाव बढ़ सकता है. संडे पर लव और लाइफ पार्टनर के साथ डिनर की प्लानिंग बन सकती है. प्रैक्टिस के दौरान प्लेयर को क्रोध को सही जगह पर डाइवर्ट करना होगा. बीबीए और एमबीए स्टूडेंट्स के आ रही परेशानियों में कमी आएगी. सेहत के मामले में खान-पान पर ध्यान दें और डाइट चार्ट बनाएं और उसे फॉलो करें।