आज 19 अप्रैल दिन बुधवार, क्या कहते है आपकी किस्मत के सितारे, जानिये अपना राशिफल….
मेष: मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन रुके हुए कार्य को समय रहते पूरा करने के लिए रहेगा. व्यवसाय में आप किसी को कोई सलाह बिना मागें ना दे, नही तो समस्या हो सकती है और आपके कुछ रुके हुए काम पूरे होने से आपको खुशी होगी. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आप दिन का कुछ समय अपने माता पिता की सेवा में भी लगाएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
वृषभ: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है, जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, आज उनकी पद और प्रतिष्ठा बढने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की प्रशंसा का ठिकाना नहीं रहेगा. यदि आपने अपनी नौकरी से संबंधित कामों में ढील बर्ती, तो बाद में आपके लिए कोई नई समस्या आ सकती है।
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को आज के लिए दिन सावधानी व सतर्कता बरतने के लिए रहेगा. यदि आप किसी यात्रा पर जाएं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है और अपने खानपान की आदतों में बदलाव लाएं. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कर्क: कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ नई योजनाओं को बनाने के लिए रहेगा. व्यापार कर रहे लोगों को आज काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. जीवन साथी के साथ आप कुछ समय अकेले मे व्यतीत करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच दूरी आ गई थी, तो वह आज दूर होंगी. संतान के दायित्व की पूर्ति करने की पूरी कोशिश करेंगे. परिवार में छोटे बच्चे आज मौज मस्ती करते नजर आयेगे।
सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड भरा रहने वाला है. आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी और व्यवसायिक योजनाओं को गति मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. आपके कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको बचना होगा और काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और समझ नहीं आएगा किसे पहले करु और किसे बाद में।
कन्या: कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. संतान को किसी धार्मिक कार्य को करते देख आपका मन प्रसन्न होगा और किसी मांगलिक कार्यक्रम में आप अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, जिससे आपकी यश व कीर्ति में भी वृद्धि होगी, लेकिन कोई लेनदेन से संबंधित मामला आपके लिए सिर दर्द बन सकता है. आपको कोई काम अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके करना होगा।
तुला: तुला राशि के जातकों के आज दिन अक्समात् लाभ दिलाने वाला रहेगा. आपको यदि किसी काम को लेकर चिंता बनी हुई थी, तो वह भी आज दूर होगी और परिवार में आज किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको आज पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लगने से आपके प्रसंता का ठिकाना नहीं रहेगा. विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को कल पर टलने से बचना होगा।
वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत आज कुछ नरम नरम रहने वाली है, लेकिन आपको उसमें लापरवाही नहीं बरतनी है और किसी बात को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका स्वभाव भी चिड़चिड़ा रहेगा. कार्य क्षेत्र में काम की अधिकता रहने के कारण आप परेशान रहेंगे और कोई काम आप अपने माता-पिता से सलाम मश्वरा किए बिना ना करें, नहीं तो उसमें आप कोई नई समस्या लेकर आ सकते हैं।
धनु: धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपस उसमें अपनी बात लोगो के सामने अवश्य रखे. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है. आप कोई काम करने के लिए पिताजी से सोच विचार कर सकते हैं, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाएगा. यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।
मकर: मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन धन संबन्धित मामलो मे अच्छा रहने वाला है. आपको अपने माता-पिता की जरूरतों को पूरा ध्यान देना होगा और परिवार में सदस्यों ने किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा है, तो उसे दूर करने की पूरी कोशिश करनी होगी, जिसमें आपको अपने भाई बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा. किसी कानूनी मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो वह लंबी लटक सकती है।
कुंभ: कुंभ राशि के जो जातक व्यवसाय करते हैं, उनके लिए दिन खुशहाली लेकर आने वाला है. आपको अक्समात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. आपको किसी नयी प्रॉपर्टी में निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है. यदि किसी बात को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. जीवन साथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।
मीन: मीन राशि के जातक आज कोई लेन-देन बहुत ही सोच विचार कर करें. वैवाहिक जीवन में यदि किसी बात को लेकर समस्या चल रही थी, तो वह भी आज दूर होगी. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है. आप किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की समस्या बहुत कम है. किसी धार्मिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।