इस बार उत्तराखंड में विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा का टूटेगा रिकॉर्ड, जानें अब तक कितने लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण….
देहरादून : कोविड के चलते दो साल स्थगित रही उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगी। यानी की देवधामों के दर्शन को लेकर तीर्थयात्री उत्साहित हैं, इसकी बानगी यात्रा शुरू होने से एक महीने पहले डेढ़ लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के एडवांस में फोटो पंजीकरण कराना है।
जबकि वर्ष 2019 में अग्रिम फोटो पंजीकरण की संख्या 390 थी। सबसे अधिक केदारनाथ धाम के लिये पंजीकरण किया गया है। चारधाम यात्रा का आगाज 3 मई को होना है। लेकिन, ऑनलाइन फोटो पंजीकरण की सुविधा 15 मार्च से हो गई थी। इस बार एडवांस फोटो पंजीकरण का आंकड़ा चौंकाने वाला है।
चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड ऋषिकेश में स्थित फोटो पंजीकरण केंद्र के प्रबंधक प्रेमअनंत ने बताया कि ऑनलाइन फोटो पंजीकरण की व्यवस्था यात्रा आरंभ होने से एक महीने पहले हो जाती है, जिससे तीर्थयात्री संबंधित वेबसाइट पर घर बैठे पंजीकरण कर लें।
बताया कि 2020 और 2021 में यात्रा कोरोना के चलते स्थगित रही। अब हालात सामान्य हैं और यात्रा की तैयारी चल रही है। तीर्थयात्रियों में चारधाम यात्रा को लेकर बेहद उत्साह है। वर्ष 2019 में एक महीने पहले महज 366 तीर्थयात्रियों ने पहले ऑनलाइन पंजीकरण किया था, जबकि इस बार 1,63,146 श्रद्धालु एडवांस पंजीकरण करा चुके हैं।
400 बसें हो चुकी हैं एडवांस बुक
चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था संभालने वाली संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अधीन 7 परिवहन कंपनियों की 400 से अधिक बसें चारधाम यात्रा के लिए बुक हो चुकी हैं। रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री ने बताया कि चारधाम यात्रा के शुरूआती रूझान से इस बार परिवहन कारोबार के चमकने के पूरे आसार हैं।
जिसका निश्चित रुप से लाभ कोरोना संकट झेल चुके परिवहन व्यवसायियों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को मिलेगा। बताया कि तीर्थयात्रियों का पहला जत्था ऋषिकेश से 2 मई को चारधाम यात्रा के लिए रवाना होगा।
अग्रिम ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा–
धाम पंजीकरण
बदरीनाथ 48,779
केदारनाथ 64,151
यमुनोत्री 24,515
गंगोत्री 25,697 (आंकड़ों का स्रोत फोटो पंजीकरण केंद्र ऋषिकेश