उत्तराखंड में यहाँ भगवान के घर को भी नहीं छोड़ रहे चोर, इतनी भीड़ में भी कर गए चोरी….

देहरादून : बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने के दिन मंदिर के पूजा कार से 92 हजार रुपयों की चोरी की खबर है. बात दें कि 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले थे श्रद्धालुओ द्वारा पूजा काउंटर पर काफी भीड़ होने पर चोरों ने काउंटर से 92 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया. कांउटर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी ने रुपये चोरी की सूचना मंदिर समिति अधिकारियों को है।

जिसके बाद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार चोर की सीसीटीवी में तस्वीर दिखाई दे रही कि. लेकिन चोरों की तस्वीर साफ नही दिख पा रही है। चोरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।