उत्तराखंड में पेपर लीक घोटाले में ये 2 बीजेपी नेता गिरफ्तार, जल्द ही कांग्रेस के नेता भी निशाने पर, होने वाली हैं गिरफ़्तारी….
देहरादून: देहरादून राज्य गठन के बाद सूबे के पहले युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती परीक्षा में कैंसर रूपी मिलावट मिलीभगत खतम करने का निर्णय लिया यही वजह है पार्टी दलगत से ऊपर उठकर कारवाई हो रही है सीएम धामी की दो टूक है की राज्य के युवा होनहार अभ्यर्थी का वाजिब हक पर कोई डाका नही डाल पाए।
ए ई-जेई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में आगे बढ़ रही एसआईटी जांच में कई चौकाने वाली बात सामने आ रही है, हालांकि एसआईटी इस मामले में कुछ भी खुलकर नही बोल रहे है
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं के नाम भी जोर शोर से जांच में चर्चाओं में सामने आए है गहनता से जांच में जुटी एसआईटी गठजोड़ का कनेक्शन खंगालने में जुटी हुई है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है जांच जारी जल्दबाजी में कुछ नही कहा जा सकता है
पटवारी भर्ती परीक्षा हो या एई-जेई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला हो, दोनों में ही भाजपा नेताओं की संलिप्तता उजागर हो गई है। भाजपा के मंगलौर ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय धारीवाल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस को राजनीति करने का मौका मिल गया है शनिवार को ही दूसरे भाजपा नेता नितिन चौहान की गिरफ्तारी के बाद से भाजपा को कांग्रेस घेर रही हो लेकिन अब कांग्रेस नेताओ के नाम भी चर्चाओं में है।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि केवल भाजपा ही नहीं बल्कि एई-जेई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में देहात क्षेत्र के कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम भी चर्चाओं में बने हुए है। गिरफ्तार आरोपियों से लेकर अभ्यर्थियों से उनकी कड़ी जोड़ने में एसआईटी जुटी है, पर अभी खुलकर उनके नाम लेने से एसआइटी के अफसर बच रहे है।