उत्तराखंड में नवंबर में नहीं बरसी बारिश अब 8–9 दिसंबर को एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम……
देहरादून: उत्तराखंड में इस बार नवंबर महीना पूरी तरह सूखा गुजर गया, जिसके चलते मैदानी से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक मौसम में असामान्य बदलाव देखने को मिला। बारिश न होने से हवा में नमी बेहद कम हो गई और तापमान सामान्य से नीचे आने लगा। इसी के असर के साथ दिसंबर की शुरुआत होते ही मौसम अब करवट लेने लगा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फ जमने की स्थिति बन सकती है।
अन्य जिलों में मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन ठंडी हवाएं और कोहरा सुबह–शाम की मुश्किलें बढ़ाएंगे।
आठ दिसंबर को भी पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब होने के संकेत हैं, जबकि नौ से 12 दिसंबर तक प्रदेशभर में मौसम फिर शुष्क रहने के आसार हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर में बारिश न होने से इस बार दिसंबर का तापमान और भी अधिक गिर सकता है, जिससे ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।


