
कौशल विकास तथा मानक जागरूकता के बीच की कड़ी हैं औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम – सौरभ तिवारी……..
हरिद्वार: भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के हाइड्रोलॉजी अभियांत्रिकी विभाग तथा हाइड्रो एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए पथरी पावर हाउस में इंडस्ट्रियल एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में पावर हाउस के नीरज शर्मा तथा राजेश कुमार ने व्याख्यान द्वारा विद्युत् निर्माण की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की के हाइड्रोलॉजी अभियांत्रिकी विभाग तथा हाइड्रो एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अनेक विद्यार्थियों ने औद्योगिक भ्रमण के तहत पथरी पावर हाउस में विद्युत् निर्माण प्रक्रिया को जाना तथा विषय से संबंधित प्रश्नों पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के छात्र गोपेश्वर साहू ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण के द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी की संपूर्ण विस्तार से प्रक्रिया को जानने का अवसर मिला हैं। इस अवसर पर अपने संदेश में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के प्रमुख एवं निदेशक श्री सौरभ तिवारी ने बताया कि मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही औद्योगिक भ्रमण की योजना मानक जागरूकता को तकनीकी तथा कौशल विकास से जोड़ता हैं।
कार्यक्रम के समन्वयक तथा भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर विजय शर्मा ने मानक क्लब के लिए आयोजित की जा रही गतिविधियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ विजय शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए मानक संवर्धन सलाहकार डॉ जितेन्द्र सिंह नेगी, पथरी पावर हाउस के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री गौरव सैनी तथा मानक क्लब के सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।