उत्तराखंड के भराड़ीसैण में आज पहुंची पूरी सरकार, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात…..

भराड़ीसैंण: सीएम पुष्कर धामी ने भराड़ीसैंण पहुंचकर कहा कि उनका नेता सदन के रूप में भराड़ीसैंण में पहला सत्र है उन्होंने भगवान और शेष नेतृत्व का आभार प्रकट किया उन्होंने गैरसैण में होने वाले बजट सत्र के दौरान प्रदेश के विकास और रोजगार के साथ-साथ अवस्थापना को लेकर कहा कि बजट वर्तमान के अनुरूप होगा उन्होंने विपक्ष के घेराव को लेकर कहा कि विपक्ष के पास और कोई काम नहीं है।

संसदीय कार्यमंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से भराड़ीसैण में मुलाकात की। इस दौरान महत्वपूर्ण बजट सत्र को लेकर की वार्ता हुई।

रविवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि बजट सत्र को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है। सरकार 2025 को अग्रणीय राज्य बनाने को लेकर सर्वजन को समर्पित बजट पेश करने जा रही है। इस मौके पर अन्य विषयों पर भी वार्ता हुई। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी भी मौजूद रहे।