उत्तराखंड में भारी बारिश का पहाड़ो में दिखने लगा असर इस जिले मे बंद हुए मार्ग…….

देहरादून: दुलियाबगड़ से राया बजेता संपर्क मार्ग कल रात हुई अत्यधिक बर्षा के कारण भूस्खलन से पूरी तरह बंद है। पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने से बंगापानी तहसील धारखेत तोमिक चउहेल मोटर मार्ग पांगरसैण से तोमिक तक मोटर मार्ग की हालत बहुत खराब हो गई है। यूथ कांग्रेसी जिलाध्यक्ष विक्रम दानू ने बताया कि लोग जान हथेली में लेकर आवाजाही कर रहे हैं कभी भी कुछ घटना घट सकती है।

धारचूला चउहेल अधिशासी अभियंता से मांग कि है तत्काल जहां-जहां पर अधिक सड़क खराब है। वहां पर मोटर मार्ग ठीक किया जाए ताकि लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। जगह-जगह पर गाड़ी फंस रहे हैं।

वही मदकोट बोना मोटर मार्ग 13 किलोमीटर से लेकर जगह-जगह बोना तक अधिक बारिश होने से मलवा आने से मोटर मार्ग पूरी तरह बंद है संबंधित विभाग Pmgsy धारचूला मोटर मार्ग खोलकर आवाजाही सुचारू किया जाने की मांग की है।