उत्तराखंड में यहाँ घरेलू गैस की पाइपलाइन अचानक फट गई, मच गया हड़कंप…..

हरिद्वार: रानीपुर और ज्वालापुर की सीमा पर स्थित भगत सिंह चौक के पास मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे से जा रही घरेलू गैस की पाइपलाइन अचानक फट गई पाइप लाइन फटते ही तेजी से गैस का ऋषभ होना शुरू हो गया गैस पाइपलाइन के फटने की सूचना पर स्थानीय पुलिस दमकल विभाग की गाड़ी और गैस पाइपलाइन के कर्मचारी अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और गैस रिसाव को रोकने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

भगत सिंह चौक के पास नगर निगम द्वारा नालों की सफाई का काम चल रहा था जिस क्षेत्र में नालों की सफाई हो रही थी उसी जगह से घरेलू गैस पाइपलाइन भी गुजर रही थी लेकिन बड़ी बात यह है कि कंपनी द्वारा इस क्षेत्र में कहीं भी सूचना संकेत नहीं लगाया गया था कि यहां से गैस पाइपलाइन होकर गुजर रही है जिसके चलते गैस पाइपलाइन में नालों की सफाई कर रही जेसीबी का बुलडोजर लग गया और एक धमाके के साथ गैस पाइपलाइन में भीषण लीकेज हो गई।

तेज आवाज के साथ आसपास के इलाके में देखते ही देखते गैस फैल गई जिसके चलते वँहा से गुजर रहे लोगों की आंखों से भी पानी निकलना शुरू हो गया गनीमत यह रही कि इस लीकेज के दौरान कहीं पर कोई आग नहीं लगी वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा दिया वही दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचे किसी भी परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है पाइपलाइन के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच लीकेज रोकने में जुड़ गए हैं।

पार्षद अनुज सिंह का कहना है कि यह सीधे-सीधे गैस पाइपलाइन कंपनी की कमी है जब उन्होंने सड़क किनारे गैस पाइपलाइन डाली तो उन्हें वहां पर कम से कम चेतावनी बोर्ड जरूर लगाना चाहिए था बरसात का मौसम आ रहा है जिसके चलते पूरे नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों नालों की सफाई का काम चल रहा है।

लेकिन कहीं पर भी निगम कर्मियों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि कहां पर गैस की पाइप लाइन है और कहां पर नहीं है अनुज का कहना है कि गैस पाइपलाइन कंपनी ने नाले के अंदर गैस पाइपलाइन तो डाल दी लेकिन वहां पर किसी तरह की चेतावनी बोर्ड को नहीं लगाया इस लीकेज के बाद ही हमने गेल के अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर आ गए हैं।