उत्तराखंड के इस स्कूल के बच्चों ने कर दिया कमाल, बना डाला गजब रिकॉर्ड…..
देहरादून: 25 फरवरी 2022 को घोषित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के परिणाम में आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कपकोट के 22 होनहार छात्रों ने सैनिक स्कूल के लिए प्रवेश हेतु प्रतियोगिता परीक्षा क्वालिफाई करके कक्षा 6 में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में प्रवेश हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी द्वारा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल हेतु क्वालिफाइड इन 22 छात्रों को उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए एवं सभी छात्रों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की, और कहा है कि ऐसे विद्यालय और उनके अध्यापक पूरे प्रदेश की शिक्षा के लिए दर्पण की तरह चमकते हैं, साथ ही अनुकरणीय और प्रेरणा के स्रोत हैं। विद्यालय के शिक्षक जिनका योगदान इस सफ़लता के लिये है।