उत्तराखंड में हरिद्वार के जगजीतपुर में चाइनीज मांझे से युवक की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है……..

हरिद्वार: कोर्ट के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने करीब 200 पेटी चाइनीज मांझा जब्त कर उसे जलाकर नष्ट कर दिया।

प्रशासन ने यह कदम चाइनीज मांझे से हो रहे खतरों को देखते हुए उठाया है।

चाइनीज मांझा, जो प्लास्टिक और कांच के मिश्रण से बना होता है, पतंगबाजी के दौरान जानलेवा साबित हो सकता है।

प्रशासन ने सख्त संदेश देते हुए इसे बेचने और इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

चाइनीज मांझे को हरिद्वार पुलिस ने लगाई आग, जनता खुश

🔅एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर चाइनीज मांझा विक्रेताओं पर हरिद्वार पुलिस हुई सख्त

🔅 कमेटी की रिपोर्ट पर 150 पेटी चाइनीज़ मांझा हुआ भस्म

🔅 कुछ दिन पूर्व हरिद्वार पुलिस ने दर्ज किए थे एक के बाद एक आठ मुकदमें

विगत कुछ समय में चाइनीज़ मांझे से हो रही दुर्घटनाओं ने पूरा देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है जहां कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल से जगजीतपुर कनखल से जा रहे एक व्यक्ति की मौत मांझे से गला कटने के कारण हो गई थी एवं कल शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में पुलिस के सिपाही की मृत्यु भी मांझे से गला कटने के कारण हो गई थी।

सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी ऐसी खबर जो समाज में विक्षोभ पैदा करती है, कुछ ही घंटों में पूरे देश में वायरल हो जाती है। उक्त दु:खद घटनाओं के अतिरिक्त भी अन्य कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें मांझे से उलझकर पक्षी अथवा इंसान की मौत हो जाती है जिसके बारे में जो सुनता है, बेहद दुःखी हो जाता है।

जनपद हरिद्वार में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ा रुख़ अख़्तियार करते हुए पूरे जनपद में एक साथ छापेमारी के आदेश दिए जिसमें सैकड़ों चर्खी चाइनीज़ मांझा ज़ब्त किया गया और कई मांझा विक्रेताओं के खिलाफ एक के बाद एक कुल आठ मुकदमें दर्ज किए गए।

कोतवाली ज्वालापुर के माल मुकदमाती (मालखाने में ज़ब्त) सैकड़ो चरखी चाइनीज़ मांझे के नष्टीकरण हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हरिद्वार के आदेश पर गठित की गई कमेटी…
१- CO ज्वालापुर
२- तहसीलदार हरिद्वार
३- सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार
४- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर
… द्वारा 150 पेटी चाइनीज़ मांझे को नियमानुसार नष्टीकरण/अल्पीकरण कार्रवाई करते हुए मांझे को नष्ट किया गया‌।

अपील-
हरिद्वार पुलिस आप सभी से अपील करती है कि चाइनीज़ “जानलेवा” मांझे की बिक्री न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई “जेल जाने” के लिए तैयार रहें।

अगर आपकी जानकारी में कोई भी ऐसा करता पाया जाता है तो कृपया निकटतम थाने में ऐसे व्यक्ति/दुकान की सूचना दें ! उचित कार्रवाई की जाएगी।