उत्तराखंड DGP अशोक कुमार का सख्त संदेश, अगर उत्तराखंड आकर ये किया तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा…..

देहरादून: उत्तराखंड में लोग धार्मिक और पर्यटन स्थलों में और वहां पर गंदगी के साथ-साथ नशा अगर हुड़दंग मचाने की कोशिश करते हैं ऐसा प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त संदेश देते हुए साहब तो कर दिया है कि अगर इस तरीके की कोशिशें करता कोई पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

DGP बोले ” धार्मिक/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक जगहों पर गंदगी करने तथा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। कड़ी पुलिस कार्यवाही के साथ इसके विरुद्ध सामाजिक सहभागिता व जागरूकता अहम है, और यही ‘मिशन मर्यादा’ का उद्देश्य है।

धार्मिक/पर्यटन स्थलों तथा सार्वजनिक जगहों पर गंदगी करने तथा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। कड़ी पुलिस कार्यवाही के साथ इसके विरुद्ध सामाजिक सहभागिता व जागरूकता अहम है, और यही ‘मिशन मर्यादा’ का उद्देश्य है।”