उत्तराखंड के नई टिहरी-चंबा सड़क मार्ग पर चंबा टैक्सी स्टैंड पार्किंग में ऊपर गिराभारी मलवा, मलबे मे दबे कई वाहन.…..
नई टिहरी: चंबा सड़क मार्ग पर चंबा टैक्सी स्टैंड पार्किंग में ऊपर गिराभारी मलवा, कई वाहन मलबे में दबे, कुछ लोगों की दबे होने की जताई जा रही है आशंका।
पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर चलाया रेस्कयू। मौके पर जेसीबी मशीन से मलवा हटाने का कार्य हुआ शुरू। मौके पर 108 एम्बुलेंस की तैनात। मौके पर टिहरी के जिलाधिकारी सहित प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे मौके पर।