उत्तराखंड में अब इस एक और जिले मे कल स्कूल रहेंगे बंद DM ने जारी किए आदेश….
हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार ने कल दिनांक 24 अगस्त को जनपद के 1 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। अवकाश का आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी ने लिखा है कि
निदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा हरिद्वार जनपद हेतु जारी ऑरेंज अलर्ट के तहत कहीं-कहीं पर भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी तथा गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत छात्र छात्राओं की जीवन सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों सहित समस्त आंगनबाड़ी/मिनी आंगनबाडी केन्द्र में दिनांक 24 अगस्त (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया जाता है।
ऐसे विद्यालय जिनमें परीक्षाऐं संचालित है, वह अपने समयानुसार यथावत संचालित किये जायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का अनुपालन न करने वाले विद्यालयों में यदि प्रबन्धन / प्रधानाचार्य की लापरवाही से कोई घटना घटती है, तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के सुसंगत धाराओं के अधीन उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये।