उत्तराखंड कांग्रेस में कुर्सी पर रार, लाल चंद्र – प्रीतम बोले क्या दूसरों पर भी लागू होगा उदयपुर संकल्प , मथुरा बोले किसी का पट्टा लिखा हैं क्या…..
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में ज़ब लगने लगता है कि कांग्रेस पटरी पर आ रही है ठीक उसी समय पार्टी संगठन के नेता एक दूसरे पर ऐसे सवाल खड़े कर देते हैं कि उसके बाद लगता है वर्चस्व की लड़ाई फिर भड़कने लगी है
शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने देहरादून के महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा को पद से हटाया पत्र लिखते हुए एक यह कहा कि उदयपुर के नव संकल्प के मिले निर्देशों के तहत उन्हें हटाया जा रहा है 5 साल से एक पद पर बने हुए हैं।
अध्यक्ष के पत्र लिखने के बाद से हंगामा बढ़ गया है लालचंद शर्मा ने तमाम वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर फैसले का स्वागत तो किया है लेकिन यह भी कह दिया कि कहीं ऐसे नेता तो 10-10 सालों से महामंत्री उपाध्यक्ष बने बैठे हैं क्या उन्हें भी पार्टी ऐसे ही पद से हटाएगी या केवल हमारे साथ ही ऐसा होगा। लालचंद शर्मा ने कहा कि मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं कि युवाओं को मौका मिले लेकिन यूपी से लेकर उत्तराखंड मैं एक कई पदों पर बने रहने वालों को भी क्या अध्यक्ष जी हटाएंगे।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी इस मुद्दे पर जो बयान दिया है उससे साफ लगता है कि प्रीतम खेमा इस फैसले से बेहद नाराज हैं प्रीतम सिंह ने साफ तौर पर कहा कि कौन संगठन में रहेगा कौन नहीं यह फैसला करना अध्यक्ष का अधिकार है उस पर कोई सवाल नहीं है लेकिन क्या अन्य लोगों पर भी ऐसी ही कार्रवाई होगी क्या इस बात को प्रदेश अध्यक्ष सुनिश्चित करेंगे या केवल कुछ लोगों पर ही यह नियम अप्लाई होगा लाल चंद शर्मा और प्रीतम सिंह की बयान एक ही जैसे हैं यानि प्रीतम खेमा अध्यक्ष द्वारा लिखी चिट्ठी और लालचंद शर्मा को हटाए जाने से खासा नाराज है
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी के अनुसार प्रीतम सिंह और लालचंद शर्मा क्या कह रहे हैं मैं विवाद में नहीं पड़ना चाहता उनके अनुसार जिन लोगों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि यह पद पर बने हुए हैं वह तो प्रीतम सिंह के कार्यकाल में भी पदाधिकारी थे तब उन्हें क्यों हटाया नहीं गया अब लाल चंद्र क्यों हटाए गए है ये वो खुद जानते है।
अगर कोई अध्यक्ष को अध्यक्ष नहीं मानेगा और संगठन के समाननंतर कार्यक्रम करेगा तो किसी के लिए भी मज़बूरी हो जाएगा आपको हटाना उनके अनुसार मुझे किसी ने नहीं बनाया मैं महामंत्री गोदियाल जी के समय रहा और उपाध्यक्ष करन महारा ने बनाया उनके अनुसार पदों पर किसी का पट्टा थोड़े लिखा है कि मथुरा दत्त ही बैठेगा।