उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, खेल विश्वविद्यालय का भी कर सकते हैं शिलान्यास…..

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर उनके हाथों खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया जा सकता है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय विधेयक को राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ लौटाया है जिस पर विचार किया जा रहा है। इसी महीने खेल विश्वविद्यालय के अध्यादेश को राजभवन भेजा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री के हाथों खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराने का प्रयास भी किया जाएगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में खेल विश्वविद्यालय की भूमि हस्तांतरण और खेल विश्वविद्यालय को लेकर प्रस्तावित एक्ट में संशोधन को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

खेल विश्वविद्यालय विधेयक को राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ लौटाया
बैठक में विभागीय मंत्री ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय विधेयक को राजभवन ने कुछ आपत्तियों के साथ लौटाया है। इस संबंध में शुक्रवार को उन्होंने विधायी प्रमुख सचिव से वार्ता कर विधेयक में संशोधन और प्रस्तावित एक्ट को लेकर अध्यादेश जारी करने पर विचार किया जा रहा है। खेल विभाग इसी माह खेल विश्वविद्यालय के अध्यादेश को राजभवन भेजेगा। इसके बाद विश्वविद्यालय को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।

खेल मंत्री ने बैठक में विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण संबंधी बिंदुओं पर भी अधिकारियों से जानकारी ली। बताया गया कि भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही प्रमुख मुख्य वन संरक्षक के स्तर पर है। इसे शीघ्र केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। केंद्र से सैद्धांतिक सहमति के लिए इस विषय को प्रमुखता से रखा जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री के हाथों विश्वविद्यालय का शिलान्यास कराया जा सके।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि 11 दिसंबर को पीआरडी के स्थापना दिवस पर सेवानिवृत्त पीआरडी जवानों को सम्मानजनक राशि और मृतक आश्रित स्वजन को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी। ऐसा पहली बार होगा। बैठक में प्रमुख सचिव विधायी धनंजय चतुर्वेदी, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी मुकेश परमार, खेल एवं युवा कल्याण निदेशक प्रशांत आर्य उपस्थित रहे।