उत्तराखंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी दायित्व मिलने की नई तारीख , अब बोले इस दिन तक बांट देंगे दायित्व…..
देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी है जी हां आप बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ऐलान किया है कि होली से पहले तमाम कार्यकर्ताओं को सरकार में दायित्व से नवाज दिया जाएगा।
महेंद्र भट्ट के अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली में है ऐसे में कल हमारी एक मुलाकात मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर होने जा रही है और जल्द ही हम पूरी लिस्ट मुख्यमंत्री को सौंप देंगे और होली तक तमाम कार्यकर्ताओं की मांग पूरी कर दी जाएगी।
आपको बता दें प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही महेंद्र भट्ट भी लगातार दायित्वों को लेकर तारीख पे तारीख ही दे रहे हैं पहले उन्होंने दीपावली के बाद दायित्व देने की बात कही थी उसके बाद उन्होंने नए साल पर फिर मकर सक्रांति पर दायित्व देने की तारीख महेंद्र भट्ट ने मुकर्रर की है लेकिन हर बार कार्यकर्ताओं को मिली बस तारीख भाई तो नहीं।