उत्तराखंड में जांच के अंतिम दिन नगर प्रमुख के 2 नामांकन, अध्यक्ष के 32 नामांकन तथा सभासद / सदस्य के 168 नामांकन जांच में निरस्त हुए……

देहरादून: नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत् आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को जांच के अंतिम दिन नगर प्रमुख के 2 नामांकन, अध्यक्ष के 32 नामांकन तथा सभासद / सदस्य के 168 नामांकन जांच में निरस्त हुए।

32 में से 20 नामांकन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के तथा 12 नामांकन अध्यक्ष नगर पंचायत के जांच में निरस्त हुए। 168 में से सभासद नगर निगम के 58, सदस्य नगर पालिका परिषद के 53, सदस्य नगर पंचायत के 57 नामांकन जांच में निरस्त हुए।