अब दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बस सेवा बहाल, पूरी करनी होगी यह शर्त……

देहरादून: बीएस-4 बस आपरेटर पुरानी समय-सारणी पर बस संचालन करने पर अड़े हुए थे जबकि उनके कुछ समय पर बीएस-6 आपरेटरों की बसें लगा दी गई थी। सोमवार रात प्रबंधन ने फोन पर हुई वार्ता के बाद यह विवाद सुलझा लिया और मंगलवार सुबह से बसों का संचालन बहाल कर दिया गया। निगम प्रबंधन ने आपसी समन्वय से दोनों श्रेणी की बसों का संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

बीएस-6 और बीएस-4 बसों के आपरेटरों के बीच समय-सारणी को लेकर सोमवार को छिड़ा विवाद सुलझने के बाद मंगलवार से उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से दिल्ली के लिए सभी 29 नॉन-स्टॉप वोल्वो बसों का संचालन शुरू कर दिया। हालांकि, पहले दिन यात्रियों के अभाव के कारण सुबह चार बजे वाली बस नहीं जा सकी।

इसके बाद रात 12 बजे तक 28 बसों का सुचारू संचालन किया गया। इनमें 26 बसें दिल्ली जबकि बाकी दो वाया दिल्ली होकर गुरूग्राम संचालित की गई। ग्रामीण डिपो के सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि वोल्वो बसों के टिकट की आनलाइन बुकिंग भी खोल दी गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रत्येक बस में में 20 से अधिक यात्री गए।

16 नवंबर को दिल्ली में प्रदूषण के कारण थमे उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स बीएस-4 वोल्वो बसों के पहिये मंगलवार से फिर घूमने लगे। प्रतिबंध से पूर्व दिल्ली के लिए देहरादून से 29 वोल्वो संचालित की जा रही थी, जिनमें 26 सीधे दिल्ली कश्मीरी गेट आइएसबीटी जबकि बाकी दो दिल्ली होकर गुरूग्राम जाती थी।

प्रतिबंध के बाद इनमें से केवल सात बसें ही संचालित की जा रही थी, जो बीएस-6 श्रेणी की हैं और दिल्ली के लिए प्रतिबंध से मुक्त थी। इनमें पांच बसें दिल्ली कश्मीरी गेट आइएसबीटी जबकि शेष दो गुरूग्राम जा रही थी। वोल्वो बसों का संचालन न होने से उच्च श्रेणी व उच्च मध्यम वर्ग के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी।

वैकल्पिक साधन के अंतर्गत इन यात्रियों को निजी बसों या टैक्सी से यात्रा करनी पड़ रही थी। परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत ने शुक्रवार को परिवहन निगम प्रबंधन को सभी वोल्वो बसों का संचालन कराने के निर्देश दे दिए थे, लेकिन निगम प्रबंधन और बस आपरेटर समय-सारणी को लेकर उलझे रहे।

नॉन-स्टॉप वाेल्वो की समय-सारणी
दून से दिल्ली: सुबह चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, साढ़े सात बजे, आठ बजे, नौ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, साढ़े 12 बजे, एक बजे, डेढ़ बजे, दो बजे, तीन बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, रात साढ़े आठ बजे, साढ़े नौ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे, साढ़े 11 बजे और 12 बजे।

दून से ऋषिकेश-हरिद्वार-दिल्ली: सुबह आठ बजे और 11 बजे।
दून से दिल्ली-गुरुग्राम: सुबह 10 बजे व रात सवा 10 बजे।
दिल्ली से देहरादून: सुबह पांच बजे, छह बजे, आठ बजे, नौ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजे, साढ़े 11 बजे, दोपहर 12 बजे, ढाई बजे, तीन बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, साढ़े छह बजे, सात बजे, रात आठ बजे, साढ़े आठ बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे और मध्य रात्रि एक बजे। एक बस यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रिजर्व में रहेगी।

दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश-दून: दोपहर दो बजे और शाम साढ़े पांच बजे।
गुरुग्राम से दिल्ली-दून: सुबह साढ़े आठ बजे और रात्रि साढ़े आठ बजे।

टनकपुर व चंडीगढ़ भी संचालन शुरू
दिल्ली के साथ ही परिवहन निगम ने देहरादून से टनकपुर, चंडीगढ़ व हल्द्वानी के लिए भी चोल्वो बस सेवा बहाल कर दी है। दून से चंडीगढ़ के लिए सुबह सात बजे जबकि टनकपुर के लिए रात्रि नौ बजे वोल्वो शुरू की गई है।

इसके अतिरिक्त एक वोल्वो शाम छह बजे कटरा माता वैष्णो देवी के लिए चलाई जा रही है। वहीं, दिल्ली के लिए एक एसी जनरथ सेवा रात्रि 11 बजे शुरू की गई है।