अब सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी की तेज, जानें कब होगा घोषित…..

दिल्ली : एक शिक्षक को 30 कांपियों की जांच करनी होगी। इसके साथ ही एक सेंटर पर सिर्फ एक विषय की ही कांपी जांची जाएगी। वहीं बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो फिलहाल बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं चल रही हैं।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से भले ही फिलहाल टर्म-2 की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हों, लेकिन फिर भी बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारियां तेज कर दी हैं।

दरअसल, बोर्ड ने परीक्षाएं कराने के साथ-साथ दसवीं और बारहवीं की कापियों का मूल्यांकन कार्य भी शुरू कर दिया है। बोर्ड ने रिजल्ट में कोई देरी न हो इसके चलते यह फैसला लिया है। इसके तहत, सीबीएसई ने कॉपी चेंकिंग के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाने शुरू कर दिए, जहां पर टीचर्स की नियुक्ति करके कांपी की जांच की जा सकेगी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक शिक्षक को 30 कांपियों की जांच करनी होगी।

इसके साथ ही एक सेंटर पर सिर्फ एक विषय की ही कांपी जांची जाएगी। वहीं बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो फिलहाल, बोर्ड टर्म-2 की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके तहत 10वीं की परीक्षाएं 24 मई और इंटर की परीक्षाएं 14 जून को खत्म होंगी। बता दें कि यह परीक्षाएं अप्रैल में 26 तारीख से शुरू हुई हैं।