उत्तराखंड में अब मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटें बढ़ेंगी, डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए सरकार ने बनाई रणनीति…….

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने मेडिकल कॉलेज में पीजी की 100 सीटें करने की रणनीति बनाई गई है। वर्तमान में देहरादून, श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पीजी की कुल 181 सीटें हैं।

प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी की सीटें बढ़ाने की रणनीति बनाई है। इस साल राजकीय मेडिकल कॉलेज दून व श्रीनगर में 11 सीटें बढ़ी हैं।

राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों के लगभग 1,200 पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में 500 से अधिक पद खाली हैं, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों कमी के कारण मरीजों को बड़े अस्पतालों में रेफर करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए प्रदेश सरकार का पीजी की सीटें बढ़ाने पर जोर है।

प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में पीजी की 100 सीटें करने की रणनीति बनाई गई है। वर्तमान में देहरादून, श्रीनगर व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में पीजी की कुल 181 सीटें हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का कहना है कि प्रदेश में एमबीबीएस डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त है पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की ज्यादा आवश्यकता है। इस कमी को दूर करने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमएस और एमडी कोर्स के लिए पीजी सीटें बढ़ाने पर फोकस है। इससे 2028 तक प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी।