अब KVS केंद्रीय विद्यालय संगठन ने जारी की प्रवेश की पहली लिस्ट, जानें कब होगी और लिस्ट जारी…..

दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने संबद्ध स्कूलों में कक्षा I में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. छात्रों के माता-पिता / अभिभावक केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए केवीएस लॉटरी परिणाम 2022 की आधिकारिक वेबसाइट – https://kvsangathan.nic.in/ पर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक केवीएस दूसरी और तीसरी प्रवेश सूची क्रमश: 6 और 10 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. साथ ही छात्रों की अनंतिम चयन सूची 6 से 17 मई, 2022 तक अनारक्षित सीटों के लिए प्राथमिकता सेवा श्रेणी के अनुसार घोषित की जाएगी।

टीआरई प्रावधानों, एससी / एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण की दूसरी अधिसूचना 12 मई, 2022 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई, 2022 है. वहीं, चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट 23 से 30 मई तक जारी की जाएगी।

नोटिस के मुताबिक ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है. वहीं, 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया 10वीं के सभी बोर्डों के रिजल्ट जारी होने के बाद जारी की जाएगी।