अब उत्तराखंड में यहाँ जिला पंचायत चुनाव फिर टले, जानिए क्या है कारण…..
देहरादून : उत्तराखण्ड शासन से शासनादेश संख्या-167/XII (1)/22-86 (16)/2019- TC दिनांक 24 मार्च, 2022 के द्वारा जनपद हरिद्वार के ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन हेतु संशोधित समय-सारणी निर्गत की गई थी।
जिसमें उल्लेखनीय है कि शहरी विकास अनुभाग-3 उत्तराखण्ड़ शासन की अधिसूचना संख्या – 166 (2) / IV (3)/2022-1(7 न०नि०) / 2021 दिनांक 31 मार्च, 2022 के द्वारा जनपद हरिद्वार के विकास खण्ड लक्सर के ग्राम सुल्तानपुर आदमपुर नगर पंचायत में गठित हो जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत हरिद्वार व क्षेत्र पंचायत लक्सर के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र प्रभावित हो रहे है, जिस कारण जनपद हरिद्वार में पुनः परिसीमन कराये जाने की अपरिहार्यता है।
अतः उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या-181(1)/XII (1)/22-86 ( 16 ) / 2019 – TC दिनांक 02 अप्रैल, 2022 के कम में इस कार्यालय की विज्ञप्ति संख्या- 1832 / पं0-7/ त्रि0पं0नि0 / आरक्षण / 2021-22 दिनांक 26 मार्च, 2022 द्वारा निर्गत जनपद हरिद्वार के ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है।