उत्तराखंड में अब निकाय चुनाव से पहले दमयंती निलंबित……

देहरादून: शिक्षा विभाग की चर्चित अधिकारी दमयंती रावत पर आखिरकार निलंबन की गाज गिर गई। गाज गिरने का कारण श्रम विभाग में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के दौरान अनियमितता बनीं। विभाग के अंतर्गत भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव पद पर तैनाती के दौरान उन पर ये आरोप लगे। श्रम विभाग ने जांच शुरु की थी। आरोपपत्र भी तैयार किया, लेकिन दमयंती रावत वापस शिक्षा विभाग लौट आईं।

लंबे समय बाद शिक्षा विभाग कार्रवाई का साहस जुटा पाया तो इसके पीछे उनके राजनीतिक रसूख को माना जाता है। इस कारण ही वह अपने मूल विभाग से अनुमति लिए बगैर ही पहले कृषि विभाग और फिर श्रम विभाग में प्रतिनियुक्ति पर चली गईं। इस प्रकरण में एक बार शिक्षा विभाग उन्हें निलंबित कर चुका है। बाद में निलंबन समाप्त कर उन्हें तैनाती दी गई। कुछ राजनीतिक जानकार उन पर कार्रवाई को