उत्तराखंड में मंगलौर – बद्रीनाथ उपचुनाव – चौथे राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी इतने वोटो से आगे……

देहरादून: मंगलौर उपचुनाव
चौथे राउंड में कांग्रेस 4898 वोटो से आगे

कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 4156

बसपा उबेदुर्रहमान को मिले 1351

भाजपा करतार सिंह भड़ाना 3837

बद्रीनाथ-

चौथे चरण की गिनती के बाद कांग्रेस की लीड बरकरार है। बदरीनाथ में लखपत बुटोला वोट 1161 से आगे हैं। बुटोला को 7223 वोट मिले हैं जबकि भंडारी को 6062 वोट मिले हैं।