उत्तराखंड में आज शासन ने इस अधिकारी क़ो दी आपदा प्रबंधन विभाग मे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…..

देहरादून: केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर आए डीआईजी राजकुमार नेगी को आरटीसी के साथ-साथ अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में तैनाती दी गई है। शासन ने डीआईजी रैंक के इस पद पर डीआईजी रैंक के अफसर को तैनाती दी है।

हालाकी नेगी के उत्तराखंड में आने के बाद यह उनकी लगातार तीसरी पोस्टिंग है केंद्र से प्रतिनियुक्ति पर आने के बाद नेगी एटीसी हरिद्वार भेजे गए थे लेकिन बाद में उन्हें एटीसी से हटाकर आरटीसी लाया गया था।

गृह विभाग ने डीआईजी रैंक के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर अब राजकुमार नेगी को एक और अतिरिक्त चार्ज दिया है। हालांकि चर्चाएं बीते दिनों नेगी को एसडीआरएफ में तैनाती देने की भी चर्चाएं चल रही थी।