उत्तराखंड में चमोली हादसे की मजिस्ट्रेट की जाँच रिपोर्ट आई सामने, सीएम धामी ने कहा दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा……

देहरादून: चमोली में एसटीपी प्लांट हादसे में 16 लोगों की मौत हुई जिसकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे ऐसे में आज मजिस्ट्रेट रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें कई तरीके की संस्तुति की गई है साथ ही निर्माण संस्था के साथ-साथ एसटीपी चलाने वाली संस्था को भी ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की गई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीधे तौर पर कहा कि *चमोली में एसटीपी प्लांट में हुए हादसे पर मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट मिल गई है। इसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी। दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त एक्शन लिया जा रहा है।