उत्तराखंड में शासन ने दो आईपीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया……

देहरादून: उत्तराखंड में आज शासन ने आईपीएस तृप्ति भट्ट को SP अभिसूचना से अवमुक्त करते हुए 40 PAC की जिम्मेदारी सौंपी है। तो वहीं IPS प्रदीप राय को 40 PAC से SP इंटेलिजेंस का प्रभार दिया गया है।