उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव की मतगणना हुई शुरू, मुख्यमंत्री धामी सबसे आगे….

चम्पावत : चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गया है। पहले राउंड में 4093 गिनती हुई है जिसमें 3856 वोट सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिले हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 165 वोट मिले है। वही दूसरे राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी 7 हजार वोटो से आगे निकल गए है।

चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के नतीजे के साथ ही आज का सूर्योदय चंपावत जिला के राजनीतिक इतिहास की नई इबारत लिखेगा। मतगणना शुरू हो गई है। भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में हैं। चंपावत उपचुनाव के परिणामों पर सभी की नजरें टिकीं हैं।