उत्तराखंड में प्रीतम सिंह बोले हम 2022 में हम विधायक के लिए नहीं सीएम के लिए लड़ रहें थे, बड़ी बात बोल गए प्रीतम…..
देहरादून: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी जीत हुई हैं और वहा अब कांग्रेस का मुख्यमंत्री हैं और वो शपथ भी लें चुके हैं हिमाचल की जीत बाद उत्तराखंड में मिली कांग्रेस की हार पर एक बार फिर सवाल उठने लगे है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने साफ कहा की मैं इस बात को मनाने में कोई गुरेज नहीं मानूंगा की हम 2022 के चुनावों में विधायक का नहीं सीएम का चुनाव लड़ रहें थे उनके अनुसार अब बात चेहरों की नहीं होनी चाहिए बात होनी चाहिए कांग्रेस की विचारधारा की उनके अनुसार हम चुनाव सोनिया, राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और खड़गे जी के नेतृत्व में लड़ने का काम करते है हमारे चेहरों पर अगर हम जीत रहें होते तो हम सरकार ना बना रहें होते।